Search

धनबाद : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त वाममोर्चा ने निकाला जुलूस

नेताओं ने पर्चा बांटकर केन्द्र पर लगाया कॉर्पोरेटपरस्त होने का आरोप

Nirsa : सांप्रदायिक-कॉर्पोरेट फासीवादी के खतरे और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार 19 जुलाई की शाम को संयुक्त वाम मोर्चे की ओर से मुगमा मोड़, शासनबेडिया मोड़ व निरसा चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मासस नेता आगम राम, संचालन मासस नेता सह जिला परिषद सदस्य बादल बाऊरी ने किया. मौके पर मुमताज अंसारी, रामजी यादव, माले नेता, नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मलिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, सीपीएम नेता संतोष घोष, गनेश धर, सुमना लाहिड़ी सीपीआई नेता रामशोभित प्रसाद, मो मुश्ताक, संजय सिंह, व अंजू चटर्जी, गणेश महतो, माया लायक, गिरि, कार्तिक घोष, संजीत राऊत, सोना चक्रबर्ती, के के त्रिपाठी,राजनारायण महतो, सुरेन्द्र सिंह, साबिर बास्की, टन चौधरी,रोशन मिश्रा, जितेंद्र राम, राजू राय, शंकर सिंह, कृष्णा यादव, दिनेश हाडी, राजू चटर्जी, खोखन रविदास, विश्वनाथ साव, बजरंगी पासवान आदि लोग शामिल थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bike-rider-injured-after-coming-in-the-grip-of-animal/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp