Nirsa: निरसा (Nirsa) डीवीसी में मान्यता प्राप्त संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा मैथन शाखा ने सोमवार 9 मई को गेट सभा की. मैथन प्रशासनिक भवन के समक्ष सभा की अध्यक्षता के के त्रिपाठी ने की. सभा में डीवीसी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ऐतिहासिक जीत पर डीवीसी के तमाम कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया. सभा में डीवीसी के आवास भाड़ा बढ़ाने के संबंध में विगत 4 मई को मानव संसाधन विभाग के निदेशक से बातचीत के बारे में भी जानकारी गई. कहा गया कि डीवीसी के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की डीवीसी के चेयरमैन के साथ बैठक का नेतृत्व बासुदेव आचार्य (पूर्व सांसद), विकास रंजन भट्टाचार्य (सांसद), जय नन्दन सिंह (विधायक) एवं अशोक घोष करेंगे. सभा में नवेंदु चक्रवर्ती, निशीथ मुखर्जी, मदन मेहता, दीपा विश्वास, राजू मुखर्जी, लालजीत चटर्जी, मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुभाष झा, एस के दास, सुमन झा, भगवान रवानी, जयराम चौधरी, पी कविराज, अतनु साहा, विनय गोस्वामी, प्रेम सिंह, रुपलाल हांसदा, जी पी मिश्रा, धर्मदेव सिंह उज्जवल बनर्जी, मोहिम माजी, सुदामा शर्मा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/fear-of-being-buried-in-nirsa/">निरसा
में चाल धंसने से कइयों के दबे होने की आशंका [wpse_comments_template]
धनबाद: मैथन में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने की कर्मचारियों की समस्या पर चर्चा

Leave a Comment