एथलेटिक क्लब में आजसू ने दी श्रद्धांजलि
Dhanbad : धनबाद नगर आजसू की ओर से शहीद निर्मल महतो की पूण्यतिथि पर हेल्थ इज वेल्थ एथलेटिक क्लब में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जीतु पासवान ने की. कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. समारोह में आजसू के केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, रतिलाल महतो, भगवान दास शर्मा, संतोष कुशवाहा, दिलीप सिंह, संतोष पासवान, पंकज पटेल, भोलू यादव, सुदामा पासवान, बबलू पासवान, सूरज पासवान आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-9-sick-with-diarrhea-in-badidih-of-village-2-referred/">गिरिडीह: गावां के बादीडीह में डायरिया से 9 बीमार, 2 रेफर [wpse_comments_template]