Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण II समेत 2 खबरें

Dhanbad : शहीद निर्मल महतो की 37वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को  एसएनएमएमसीएच, धनबाद में निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड के महान आंदोलनकारी थे. अस्पताल परिषद में फिलहाल उनकी छोटी प्रतिमा लगाई गई है. भविष्य में भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. समारोह में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा सहित अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे.

एथलेटिक क्लब में आजसू ने दी श्रद्धांजलि

Dhanbad : धनबाद नगर आजसू की ओर से शहीद निर्मल महतो की पूण्यतिथि पर हेल्थ इज वेल्थ एथलेटिक क्लब में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जीतु पासवान ने की. कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. समारोह में आजसू के केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, रतिलाल महतो, भगवान दास शर्मा, संतोष कुशवाहा, दिलीप सिंह,  संतोष पासवान, पंकज पटेल, भोलू यादव, सुदामा पासवान, बबलू पासवान, सूरज पासवान आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-9-sick-with-diarrhea-in-badidih-of-village-2-referred/">गिरिडीह

: गावां के बादीडीह में डायरिया से 9 बीमार, 2 रेफर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp