Search

धनबाद: 34 प्लेटफॉर्मों का उच्चीकरण, 28 स्टेशनों पर हुआ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

Dhanbad : पूर्व मध्य रेल ने यात्री सुविधा के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान यात्री सुविधा से जुड़े कई कार्य पूरे किये. यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से आने-जाने हेतु कुल 28 फुट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण कार्य पूरा किया गया. जिनमें मतारी, फफराकुंड, रमना, विन्ढमगंज, नगरउंटारी, अरगडा, चोपन, महुआमिलान, दुद्धी नगर, महुरिया, गया, अनुग्रह नारायण रोड, बुधमा, मुरलीगंज, परमाजीवर-ताराजीवर, बदलाघाट, कोपरिया, बाजपट्टी, रामगढ़वा, कमतौल, कष्ठा, डेहरी ऑन सोन, पाटलिपुत्र, भदौरा, फतुहा, दानापुर, खगड़िया एवं नौगछिया स्टेशन शामिल हैं. इसी के साथ विभिन्न स्टेशनों के 34 प्लेटफॉर्मों का उच्चीकरण किया गया, जिनमें रमना, अरगडा, बरकाकाना, जरंगडीह, खुलदिल रोड, दानापुर, चंदौली मझवार, भभुआ रोड, जपला, गया, कुदरा, तुर्की, थाना बिहपुर स्टेशनों के एक-एक प्लेटफॉर्म, बोकारो थर्मल, मगरदहा, चोपन, चुरकी, नगरउंटारी, विन्ढमगंज, गढ़वा स्टेशनों के दो-दो प्लेटफॉर्म, फफराकुंड के तीन प्लेटफार्म तथा मेरलग्राम के चार प्लेटफार्मों का उच्चीकरण पूरा किया गया. इससे यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने-उतरने में काफी सहुलियत होगी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों के बैठने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 13 पैंसेजर शेड का निर्माण किया गया, जिनमें धनबाद स्टेशन पर 5, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 3, गुलजारबाग एवं दिलदारनगर स्टेशन पर 2-2 एवं आरा स्टेशन पर एक पैंसेजर शेड का निर्माण शामिल है.  इसके अलावा पांचों मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 147 छोटे पीएफ शेड का भी निर्माण किया गया. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-two-arrested-for-battery-theft-from-kumardhubis-bhagyalakhi-incline/">निरसा

: कुमारधुबी की भाग्यलखी इन्कलाइन से बैट्री चोरी में दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp