Search

धनबाद: शिवलीबाड़ी अंसार मुहल्ला में पेयजल के लिए हंगामा

Nirsa :  निरसा (Nirsa) शिवलीबाड़ी अंसार मुहल्ला के लोगों ने गुरुवार 28 अप्रैल की सुबह आठ बजे पेयजल को लेकर भारी हंगामा किया. गैलन व डेकची के साथ लोगों ने ग्रामीण सड़क को एक घंटा के लिए बाधित कर दिया. लोगों ने कहा कि मुहल्ले की लगभग तीन हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान है. कहा कि दो साल से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. पिछले पंद्रह दिनों से एक गैलन भी पानी ठीक से नहीं मिला. ईद पर्व सामने है. ऐसे में परेशानी दुगुनी हो जा रही है. पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ता है. लोगों ने कहा कि कालीमंडा बारिक मैदान में एक पानी टंकी है. वहां से सुबह और शाम पानी की सप्लाई होती है. यदि एक टाइम सिर्फ शिवलीबाड़ी में जलापूर्ति की जाए तो समस्या दूर हो जाएगी. इधर पीएचईडी विभाग का कहना है कि बिजली संकट के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. रेजिंग पाइप भी एक दो जगह लीक है, जिसकी मरम्मत जरूरी है. एग्यारकुण्ड बीडीओ विनोद कर्मकार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पीएचईडी विभाग एवं मुखिया से बात कर समाधान कराया जाएगा. इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-strong-security-on-eid-action-will-be-taken-against-those-spreading-rumors/">धनबाद

: ईद पर पुख्‍ता सुरक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-strong-security-on-eid-action-will-be-taken-against-those-spreading-rumors/">

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp