Search

धनबाद : प्रसूति की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, मुआवजे की सहमति पर मामला शांत

Dhanbad :  सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर स्थित सावित्री अस्पताल में गुरुवार को प्रसूति की मौत के बाद परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच तनाव बढ़ गया. परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. हालांकि शुक्रवार को हुई बैठक में मुआवजा पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.

 

जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के चंद्रपुरा निवासी 22 वर्षीय शीलू कुमारी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर सावित्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन इसके तुरंत बाद उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसएनएमएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

 

मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजन सावित्री अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे. परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. शुक्रवार को परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच बातचीत हुई, जिसमें मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए.

 

इस संबंध में अस्पताल की चिकित्सक डॉ. साधना ने कहा कि प्रसूति की मृत्यु लापरवाही के कारण नहीं, बल्कि गंभीर रक्ताल्पता (ब्लड की कमी) से हुई. उन्होंने बताया कि शीलू को A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की तत्काल आवश्यकता थी. लेकिन परिजन पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध नहीं करा सके.

 

वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने मृतका की नवजात बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुआवजा देने पर सहमति जताई है, जिसके बाद उन्होंने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सहमति दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp