Search

धनबादः बिना सूचना ग्रामसभा बुलाने पर हंगामा

ग्रामीणों ने पूर्व चयनित सहायिका की नियुक्ति की मांग दोहराई

Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ा पिछरी पंचायत भवन में सोमवार को सहायिका की नियुक्ति को लेकर अचानक ग्रामसभा आयोजित की गई. जिसकी सूचना पंचायत के मुखिया को नहीं दी गई. इसको लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखी गई. सूचना मिलते ही मुखिया मौके पर पहुंचीं और ग्रामसभा की प्रक्रिया पर आपत्ति की. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को ग्रामसभा का आयोजन हुआ था, जिसमें सहायिका पद के लिए 5 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. जांच में केवल संध्या कुमारी रजक के दस्तावेज सही पाए गए थे. ग्रामसभा में उनकी नियुक्ति की घोषणा भी की गई थी. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियमों को दरकिनार कर बगैर सूचना नई ग्रामसभा बुलाना अनुचित है.

मौके पर मौजूद सीडीपीओ विमला देवी ने भी जिला कार्यालय से संपर्क कर जानकारी ली. जिला स्तर से जानकारी दी गई कि पूर्व ग्रामसभा में हुई नियुक्ति प्रक्रिया वैध और अंतिम मानी जाएगी. नई ग्रामसभा की कोई आवश्यकता नहीं है. मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी सहायिका के रूप में पूर्व चयनित संध्या कुमारी रजक की ही नियुक्ति को मान्यता देने की मांग की.

Follow us on WhatsApp