Dhanbad : धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज की प्राचार्य की कथित मनमानी व छात्राओं के साथ अन्याय का आइसा ने जोरदार प्रतिवाद किया है. आइसा के दबाव के बाद अंततः कॉलेज प्रशासन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा और छात्रा का मोबाइल लौटाना पड़ा. आइसा का आरोप है कि प्राचार्य ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के संगठन की कॉलेज इकाई की अध्यक्ष प्राची दुबे का मोबाइल फोन जबरन जब्त कर लिया. उन पर 500 रुपये जुर्माना भी लगाया गया. छात्रा के परिजनों को फोन कर डराने–धमकाने की शिकायत भी सामने आई है.
आइसा नेताओं ने सवाल उठाया कि करीब 4500 छात्राओं वाले इस कॉलेज में केवल एक छात्रा को चुनकर इस प्रकार दंडित किया जाना पूरी तरह अनुचित है. इन मुद्दों को लेकर आइसा के कार्यकर्ता बुधवार को बीबीएमकेयू के डीन कार्यालय पहुंचे और शांतिपूर्ण धरना दिया. संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक प्राचार्य स्वयं छात्रा का मोबाइल वापस नहीं करतीं हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
लगातार विरोध और दबाव के बाद कॉलेज प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए छात्रा प्राची दुबे का मोबाइल उन्हें वापस लौटा दिया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. धरना में आइसा के राज्य उपाध्यक्ष जयजीत मुखर्जी, स्नेहा कुमारी, रितेश मिश्र, दीपक महतो, प्रद्युमन सिंह, पल्लवी रोशन, राहुल बांसफरे सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment