Search

धनबाद : जरूरत भर ही पानी इस्‍तेमाल करें, भूगर्भ जल बचाएं : डीडीसी

Dhanbad : विश्व जल दिवस पर मंगलवार 22 मार्च को धनबाद के डीआरडीए सभागार में जिला स्‍तरीय संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें भूगर्भ जलस्‍तर बनाए रखने के उपायों पर चर्चा हुई. बैठक में उप विकास आयुक्‍त (डीडीसी) शशि प्रकाश सिंह समेत जिले के तमाम अधिकारी व जलसहिया मौजूद थीं. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीडीसी ने कहा कि जीवन के लिए जल जरूरी है. जितना जरूरत है उतना ही पानी का इस्‍तेमाल करें. इसे बर्बाद नहीं करें, बल्कि बचाएं. जलसहिया फ्रंटलाइन वर्कर हैं. वे अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करें. ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम समय की मांग है. चापाकल के आसपास सॉक पिट बनाकर अतिरिक्त जल को बहने से रोकें. ग्राउंड वाटर लेवल बनाए रखने में भी यह कारगर है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जल संकट को लेकर गंभीर हैं. पानी बचाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान

उन्‍होंने जलसहिया से प्रभातफेरी निकालकर व समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता बनाए रखने आदि के बारे में जागरूक करने की अपील की. गर्मी में चापाकल खराब होने पर उसकी तुरंत सूचना देने, डोभा-कुआं की स्थिति की जानकारी देने व मनरेगा के कार्यों पर निगरानी रखने को कहा. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का वर्ष 2024 तक देश के हर घर को नल जल से जोड़ने का लक्ष्‍य है. उन्‍होंने ने पानी की गुणवत्ता की जांच समेत अन्‍य बिंदुओं पर जानकारी दी. सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने कहा कि दूषित पानी पीने से डायरिया, टाइफायड जैसी बीमारि‍यां होती हैं. इसलिए पानी उबालकर और छानकर उपयोग में लाएं.

जलसहियाओं को किया सम्‍मानित

कार्यक्रम में जलसहियाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. बलियापुर प्रखंड के गिरधारी लाल अग्रवाल को विशेष सम्मान दिया गया. अग्रवाल 1 मार्च 2010 से प्रखंड की तीन पंचायतों के करीब 500 घरों में निर्बाध पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसकी देखरेख के लिए समिति का गठन किया गया है. समिति में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा 20 सदस्य हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272120&action=edit">यह

भी पढ़ें: धनबाद : मधुबन में दो दिन से गायब छात्रा का मिला शव [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp