Dhanbad : धनबाद क्रिकेट संघ के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास संघ के नए महासचिव होंगे. वह विनय कुमार सिंह का स्थान लेंगे. यह निर्णय धनबाद क्रिकेट संघ की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. विनय कुमार सिंह का चयन जेएससीए की कार्यकारणी के लिए होने के बाद डीसीए में महासचिव का पद खाली हो गया था. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विनय कुमार सिंह जेएससीए की वार्षिक आम बैठक के बाद नई जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, साधवेद्र सिंह डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष होंगे. जस्टिस लोधा समिति और जेएससीए के संविधान के अनुसार एक व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता है. इसी का ध्यान में रखकर डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष और महासचिव के पद पर नई नियुक्ति हुई है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300896&action=edit">
धनबाद: साढ़े दस तक ही चलेंगे स्कूल [wpse_comments_template]

धनबाद : डीसीए के महासचिव होंगे उत्तम विश्वास, विनय जेएससीए कार्यकारिणी में
