Search

धनबाद : गर्मी छुट्टी से पहले 12 साल से उपर के सभी छात्रों का टीकारण चुनौती

Dhanbad : कोरोना की चौथी लहर के संभावि‍त खतरों देखते हुए धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304946&action=edit">(Dhanbad)

  जिले में टीकाकरण अभि‍यान तेज कर दिया गया है. जिले में 7 मई को 37 सरकारी केंद्रों व 3 निजी अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है. अभियान में 12 से 14 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण पर खास ध्‍यान दिया जा रहा है. धनबाद के डीआरसीएचओ डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर किशोरों को टीके लगा रही है. जिले में अब तक 12 से 14 वर्ष तक के 40 हजार बच्चों ने टीका ले‍ लिया है. निजी स्कूलों में कैंप लगा कर टीके लगाए जा रहे हैं. वहीं, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की बच्चि‍यों के भी टीकाकरण की तैयारी चल रही है. हालांकि स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टि‍यां जल्‍द होने वाली हैं. इससे पहले इस आयु वर्ग के सभी बच्‍चों का टीकारण मुश्किल लग रहा है. यह विभाग के लिए बड़ी चुनौती भी है.

पंचायत चुनाव टीकाकरण में अटका रहा रोड़े

फिलहाल, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का जिले के 12 से 17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर है. पिछले एक सप्ताह में 6 से 28 प्रतिशत तक टीकाकरण लाया गया है. स्‍कूली शिक्षकों को पंचायत चुनाव में लगाए जाने के कारण टीकाकरण में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही स्कूलों में अभी परीक्षाएं चल रही हैं,   इस वजह से भी टीकाकरण कुछ धीमी गति से चल रहा है. इधर, धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के प्रति स्‍वास्‍थ्‍य विभाग गंभीर है. विभाग की कोशिश है कि गर्मी की छुट्टी से पहले अधिक से अधिक स्कूलों में कैंप लगाकर बच्‍चों को टीके लगा दिए जाएं. इसके लिए स्कूलों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है.

जिले में अब तक कुल 28.47 लाख लोगों को लगे टीके

सीएस ने बताया कि धनबाद जिले में अब तक कुल 28.47 लाख लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है. इनमें 16.60 लाख लोगों को वैक्‍सीन की पहली, जबकि 11.52 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है. वहीं, 28 हजार लोगों ने अब तक बूस्टर डोज लगवाई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304960&action=edit">धनबाद

: कार और ट्रक की टक्कर में सीआईएसएफ जवान की मौत कारोबारी में हड़कंप है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp