Dhanbad: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान में वैष्णवी कुमारी व कृष्णनशू चौधरी ने 99.40 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं वाणिज्य में कृष्णा सराफ 99 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनें. विज्ञान संकाय में आकांक्षा प्रिया ने 97.4% अंक लाकर द्वितीय स्थान, अभिषेक कुमार ने 96% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वाणिज्य में मनमीत सिंह एवं सान्वी भीमसरिया ने 96.8% अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय और केशव साह ने 96.4% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सुमंत मिश्रा ने शुभकामनाएं दी. यह भी पढ़ें : DPS">https://lagatar.in/dhanbad-nilay-keshav-sonal-and-ansh-12th-toppers-in-dps/">DPS
में निलय, केशव, सोनल और अंश 12 वीं के टॉपर [wpse_comments_template]
धनबाद : राजकमल में वैष्णवी और कृष्णनशू 99.4 अंक लाकर बने स्कूल टॉपर

Leave a Comment