Dhanbad : धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया. ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार व सार्जेंट मेजर राकेश दुबे के नेतृत्व में अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक सवारों के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और वाहनों के कागजात की जांच की. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन के अन्य जरूरी कागजात नहीं रखने वाले दर्जनों चालकों का चालान काटा गया. कुछ बाइक सवार पुलिस को देखकर तेजी से भागते देखे गए. पुलिस अधिकारियों ने ऐसे लोगों से अपील की कि भागने की बजाय नियमों का पालन करें.
ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया किया जिले में वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन जगह बदल-बदलकर वाहनों की चेकिंग करती है, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों. ट्रैफिक विभाग का मकसद सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. वहीं सार्जेंट मेजर राकेश दुबे ने कहा वाहन चेकिंग अभियान का सकारात्मक असर दिख रहा है. अब 90 प्रतिशत लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त का पद रिक्त