Dhanbad : पुलिस मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अक्टूबर माह की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजन की गई. इस बैठक में जिले की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जांच अभियानों की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई.
एसएसपी कुमार ने बताया कि अक्टूबर माह में 602 नए कांड दर्ज हुए. जबकि 705 मामलों का निष्पादन किया गया. इसके बाद लंबित मामलों की संख्या 2492 से घटकर 2385 रह गई. उन्होंने निर्देश दिया कि दिसंबर माह के अंत तक लंबित मामलों की संख्या 2000 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए.
बैठक में दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर भी चर्चा हुई. एसएसपी ने कहा कि दिल्ली धमाके के बाद धनबाद में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्रों के होटलों, लॉजों और धर्मशालाओं की औचक जांच करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस गश्त लगाने को कहा गया है.
एसएसपी ने मॉल, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर निगरानी बढ़ाने को कहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया कि सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर लावारिस खड़े वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
प्रभात कुमार ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से अब किरायेदारों, घरेलू कर्मचारियों, निजी चालकों और चौकीदारों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो मकान मालिक, दुकानदार या व्यापारी बिना सत्यापन के किसी को किरायेदार या कर्मचारी रखेंगे, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर स्तर पर तत्पर है. लेकिन आपका सहयोग भी आवश्यक है. सत्यापन कराना न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए भी जरूरी कदम है.
बैठक में एसएसपी के साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी, एसडीपीओ, थाना और ओपी प्रभारी सहित विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Comment