Dhanbad : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व हिंसा के विरोध में बुधवार को विहिप व बजरंग दल ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मो. यूनुस का पुतला भी दहन किया. विहिप के धनबाद जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न और हिंसा को तत्काल रोका जाना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. आवश्यकता पड़ने पर कड़े निर्णय भी लिए जाने चाहिए.
विहिप के वरिष्ठ नेता द्वारिका तिवारी ने कहा कि भारत में रहकर बांग्लादेश के समर्थन में बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त रुख अपनाने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और विश्व हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया.
विरोध-प्रदर्शन में जिला मंत्री आनंद कुमार, जिला संयोजक तापस डे, चंदन चक्रवर्ती, आनंद खंडेलवाल, गोविंद शुक्ला, राम शर्मा, विशु रवानी, पवन वर्णवाल, दिलीप श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रवाल, दिवाकर सिंह, रोहित रवानी, पंकज चौधरी, दीपक साहु, शिवशंकर दत्त, बिनोद चौहान, प्रशांत कुमार, मिथिलेश कुमार, लल्लू झा सहित बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment