वीएचपी और बजरंग दल की बैठक में धर्मांतरण पर जताई गई चिंता
Dhanbad : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल केन्दुआ प्रखण्ड की ओर से रविवार 30 जुलाई को केन्दुआ प्रखण्ड कार्यालय में बैठक की गई. जिसमें करकेन्द, भागाबंध, लोयाबाद, केन्दुआ की समितियों का गठन किया गया. साथ ही प्रखण्ड समिति मे भी बदलाव किया गया. बैठक में प्रखण्ड मे मातृ शक्ति दूर्गा वाहिनी का भी गठन किया गया. बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद महानगर सत्संग प्रमुख सुमित माली और बजरंग दल महानगर विद्यार्थी प्रमुख गणेश पसवान ने कहा कि धर्मांतरम को रोकने के लिए सभी को संगठित होना होगा. मौक़े पर प्रखण्ड मंत्री ज़ितेन्द्र, प्रखण्ड सह मंत्री टुनटुन सिंह, मातृ शक्ति ललिता देवी, दूर्ग वाहीनी रिंकी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक तुषार बर्णवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-padyatra-warning-if-cutting-of-trees-does-not-stop/">यहभी पढ़ें : धनबाद : पेड़ों की कटाई नहीं रूकने पर पदयात्रा की चेतावनी [wpse_comments_template]
Leave a Comment