Search

धनबाद : बीबीएमकेयू के कुलपति तानाशाही पर उतरे, सरकार इन्‍हें हटाए- आर्यन

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300182&action=edit">(Dhanbad)

 में इन दिनों शिक्षक संघ ने प्रभारी कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव के खिलाफ गोलबंद होकर मोर्चा खोल दिया है. वहीं, प्रभारी कुलपति आरोपों का जवाब ढूंढ़ने में ही परेशान हैं. डॉ. देव ने 29 अप्रैल को शिक्षक संघ के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विवि में मेरी नियुक्ति अस्थाई है. ऐसा कोई निर्णय नही लूंगा, जिससे मेरे ऊपर उंगली उठे. इधर, बीबीएमकेयू शिक्षक एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. जीतेंद्र आर्यन ने कहा कि प्रभारी कुलपति नियमों से हटकर काम कर रहे हैं. शिक्षकों के सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया जा रहा है. बिनोद बाबू के सपने को धूमिल किया जा रहा है. विवि में शिक्षकों की वरीयता तनिक भी ध्‍यान नहीं दिया रखा जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन करीब एक साल से आवारा सा हो गया है. कुलपति डॉ. देव तानाशाही पर उतर आए हैं. 2 महीने में जो भी डिसीजन लिया है वह विश्वविद्यालय के हित में नहीं है. हर निर्णय को रिवाइज किया जाता है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि प्रभारी कुलपति ने दो महीने में एक भी कॉलेज का दौरा तक नहीं किया है. सिर्फ भेलाटांड़ में बन रहे नए भवन का ही दौरा करते हैं. बिनोवा भावे विवि में कुछ और डिसीजन लिया जाता है, और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुछ और. प्रभारी कुलपति की मनसा समझ से परे है. झारखंड सरकार एसे प्रभारी कुलपति को हटाकर स्थाई कुलपति की नियुक्ति करे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300182&action=edit">धनबाद

: जिला परिषद मैदान में हस्तशिल्प मेला शुरू, विभिन्‍न राज्‍यों के 70 स्‍टॉल लगे [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp