में भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग घायल [caption id="attachment_36417" align="aligncenter" width="600"]
alt="विक्की का परेशान परिवार " width="600" height="400" /> विक्की का परेशान परिवार[/caption]
विक्की की तलाश के लिए पुलिस से गुहार
वहीं एसएसपी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने बताया कि विक्की मजदूरी का काम करता है. वो देवघर में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य करने की बात कहकर गया था. लेकिन लगभग 15 दिनों से वह अपने परिवार के संपर्क में नहीं है. उसे न्याय मिले एवं सकुशल उसकी वापसी हो. इसे लेकर गुरुवार को धनबाद एसएसपी से मुलाकात की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि, हेमंत सोरेन की सरकार में मजदूरों को बंधक बनाने का काम किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. वहीं विक्की की पत्नी दावा है कि, विक्की को उसके मालिक द्वारा ही बंधक बनाकर रखा गया है. जिसे लेकर गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात कर मुक्त कराने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें- महिला">https://lagatar.in/koderma-deputy-commissioner-reached-dhwajdhari-dham-to-take-stock-of-the-convenience-of-devotees/36357/">महिलाहवलदार की नाबालिग बेटी दो दिनों से गायब, अपहरण की आशंका, एसएसपी से गुहार [caption id="attachment_36415" align="aligncenter" width="600"]
alt="परेशान परिवार ने विक्की की तलाश के लिए SSP से लगाई गुहार " width="600" height="400" /> परेशान परिवार ने विक्की की तलाश के लिए SSP से लगाई गुहार[/caption]
एसएसपी असीम ने मामले की दी जानकारी
वहीं मामले में धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि सोनारडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला मजदूर देवघर में 15-16 दिन से है. जिसका इस दौरान घर वालों से सम्पर्क नहीं हो पाया है. लिहाजा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयबीत है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर इस मामले की जानकारी देवघर एसपी को दी गई है. और उनसे मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर बंधक युवक को मुक्त कराने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-worshiping-on-mahashivaratri-at-meru-camp-dedicated-parinde-to-the-panchis/36381/">हजारीबाग:मेरु कैंप में महाशिवरात्रि पर की गई पूजा-अर्चना, पंक्षियों के लिए ‘परिंडे’ समर्पित

Leave a Comment