Search

धनबाद: मजदूरी करने देवघर गए विक्की को मालिक द्वारा बंधक बनाने का आरोप, परिवार ने SSP से लगाई गुहार

Dhanbad: जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के रहने वाले विक्की भुइयां को बंधक बना लिया गया है. विक्की मजदूरी करने देवघर गया था. जहां उसके मालिक पर आरोप है कि, उसने विक्की को बंधक बना लिया है. जिसके बाद विक्की के परिवार ने धनबाद एसएसपी से मिलकर बंधक को मुक्त करवाने की गुहार लगायी है. परेशान परिवार गुरुवार को कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के साथ एसएसपी से मिलकर विक्की को मुक्त कराने की गुहार लगाई है. परिवार ने एसएसपी को बताया कि, लगभग 15 दिनों से विक्की अपने परिवार के संपर्क में नहीं है. एक प्रतिष्ठित कम्पनी में काम कराने के लिए उसे देवघर ले जाया गया था. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">जामताड़ा

में भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग घायल [caption id="attachment_36417" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-16.53.36-1111111111111.jpg"

alt="विक्की का परेशान परिवार " width="600" height="400" /> विक्की का परेशान परिवार[/caption]

विक्की की तलाश के लिए पुलिस से गुहार

वहीं एसएसपी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने बताया कि विक्की मजदूरी का काम करता है. वो देवघर में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य करने की बात कहकर गया था. लेकिन लगभग 15 दिनों से वह अपने परिवार के संपर्क में नहीं है. उसे न्याय मिले एवं सकुशल उसकी वापसी हो. इसे लेकर गुरुवार को धनबाद एसएसपी से मुलाकात की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि, हेमंत सोरेन की सरकार में मजदूरों को बंधक बनाने का काम किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. वहीं विक्की की पत्नी दावा है कि, विक्की को उसके मालिक द्वारा ही बंधक बनाकर रखा गया है. जिसे लेकर गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात कर मुक्त कराने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें- महिला">https://lagatar.in/koderma-deputy-commissioner-reached-dhwajdhari-dham-to-take-stock-of-the-convenience-of-devotees/36357/">महिला

हवलदार की नाबालिग बेटी दो दिनों से गायब, अपहरण की आशंका, एसएसपी से गुहार [caption id="attachment_36415" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-16.53.3622222222222.jpg"

alt="परेशान परिवार ने विक्की की तलाश के लिए SSP से लगाई गुहार " width="600" height="400" /> परेशान परिवार ने विक्की की तलाश के लिए SSP से लगाई गुहार[/caption]

एसएसपी असीम ने मामले की दी जानकारी

वहीं मामले में धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि सोनारडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला मजदूर देवघर में 15-16 दिन से है. जिसका इस दौरान घर वालों से सम्पर्क नहीं हो पाया है. लिहाजा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयबीत है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर इस मामले की जानकारी देवघर एसपी को दी गई है. और उनसे मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर बंधक युवक को मुक्त कराने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-worshiping-on-mahashivaratri-at-meru-camp-dedicated-parinde-to-the-panchis/36381/">हजारीबाग:

मेरु कैंप में महाशिवरात्रि पर की गई पूजा-अर्चना, पंक्षियों के लिए ‘परिंडे’ समर्पित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp