Topchanchi : तोपचांची झील स्थित लीची बागान में 9 जनवरी को बंदरों ने हमला कर नरकोपी कुम्हार टोला निवासी भोला कुमार को घायल कर दिया. भोला कुम्हार किसी जरूरी काम से झील की ओर गए हुए थे. तभी अचानक बंदरों ने उन पर हमला कर दिया. बंदर के काटने से उनके शरीर के कई हिस्सों में जख्म है. सूचना मिलते ही कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान भोला कुमार को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-baghmara-bjp-mla-dhullu-mahato-surrenders-in-court-sent-to-jail/">धनबाद
: बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का कोर्ट में सरेंडर, जेल भेजे गए [wpse_comments_template]
धनबाद : तोपचांची झील पर बंदर के हमले में ग्रामीण घायल

Leave a Comment