Search

धनबाद : पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव आते ही ग्रामीणों ने फिर जाम कर दी सड़क

Maithon : चिरकुंडा में बुधवार को बस की चपेट में आकर छात्रा प्रिया मोदी की मौत हो गई थी. एसएनएमएमसीएच धनबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार को घर आया. मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शव के साथ फिर ढाई घंटे तक जीटी रोड जाम कर दिया. वे पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जिप सदस्य झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कुरैशी के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया. कुरैशी ने छात्रा के परिजनों को 25 हजार रुपये की मदद की. साथ ही पुलिस के सहयोग से बस मालिक से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. ज्ञात हो कि चिरकुंडा के राणी सती मंदिर के पास जीटी रोड पर बस के धक्के से छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को भी संजयनगर के पास करीब छह घंटे सड़क जाम रखी थी. पुलिस ने बस मालिक से गुरुवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था. तब लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया था. यह भी पढ़ें : हत्या">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-grant-bail-to-former-mla-paulus-surin-who-is-jailed-for-murder/">हत्या

के जुर्म में जेल में बंद पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को बेल देने से हाईकोर्ट का इंकार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp