Search

धनबाद : ग्रामीणों ने फिर रोका गोरगा वाया पारटांड़ सड़क का निर्माण

Rajganj  : पारटांड़ तक जाने वाली सड़क को छोड़कर गुपचुप तरीके से काम शुरू होने की जानकारी पाकर लोग पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों का उग्र तेवर देख जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर चालक खिसक गए. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 52 लाख 32 हजार 786 रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसके पूर्व 10 जनवरी को प्राक्कलन के विपरीत चुंगी मुख्य सड़क को छोड़ पदुमचंद मौजा के सुनसान इलाके से काम शुरू किया गया था, जिसका पारटांड के लोगों ने भारी विरोध किया था. इसके बाद ठेकेदार को काम रोकना पड़ा था.  ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार 3 फरवरी को शिलान्यास स्थल पदुमचंद को छोड़ करीब एक किमी दूर निर्जन स्थान खरमो में पुनः सड़क बनाने के लिए मिट्टी कटाई एवं ढुलाई के लिए जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को लगाया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के पहले से अबतक पारटांड गांव सड़क से महरूम है, जिस कारण लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. करीब पांच वर्ष पूर्व सड़क एवं स्थानीय जोरिया में पुल निर्माण के उद्देश्य से जिले के वरीय पदाधिकारी, एवं विधायक गांव पहुंचे थे. इसके बाद आम सभा आयोजित कर सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि उद्देश्य के विपरीत कार्य किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/paver-block-work-stopped-again-in-sindri/">सिंदरी

में फिर पेवर ब्लॉक का काम कराया बंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp