Search

धनबाद: FCI की नोटिस पर भड़के ग्रामीण, प्रबंधन का पुतला फूंका

Dhanbad: एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) प्रबंधन द्वारा सिंदरी क्षेत्र में बसी बस्तियों और दुकानों को खाली कराने के लिए भेजे गए नोटिस के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गौशाला समेत आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और एफसीआई प्रबंधन का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वे चार पीढ़ियों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं और अचानक उन्हें हटाने की कोशिश अमानवीय और अन्यायपूर्ण है. ग्रामीणों ने एफसीआई के नोटिस लेने से भी इनकार कर दिया है और आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि एफसीआई प्रबंधन बिना किसी पुनर्वास योजना के जबरन बस्ती खाली करवाना चाह रहा है जो पूरी तरह से असंवेदनशील रवैया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1964 में प्लॉट संख्या 987 पर एफसीआई का मालिकाना हक जरूर अदालत द्वारा दिया गया था लेकिन इसके बाद दशकों से यहां बसे लोगों की भावनाओं और जरूरतों की भी अनदेखी नहीं की जा सकती. गौशाला निवासी और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विकास ठाकुर ने स्पष्ट कहा जब तक वैकल्पिक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होती तब तक न हम घर खाली करेंगे और न ही दुकानें. जान भी चली जाए पर घर नहीं छोड़ेंगे. वर्तमान में क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि कोई भी कार्रवाई करने से पहले पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए ताकि प्रभावित परिवारों को खुले आसमान के नीचे जिंदगी न गुजारनी पड़े. इसे भी पढ़ें – UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC

CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp