Search

धनबाद : ब‍लियापुर के ग्रामीणों ने मैदान में पौधरोपण रोका, नारेबाजी

Sindri : बलियापुर प्रखंड के सीमपाथर में दामोदर नदी किनारे मैदान में वन विभाग की ओर से सोमवार, 28 मार्च को पौधरोपण किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए पौधरोपण का काम रोकवा दिया. वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एकमात्र यही मैदान है, जहां बच्चे खेलते हैं. सार्वजनिक कार्यक्रम भी यहीं होते हैं. बरसात में यह मैदान पशुओं का बसेरा है. उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग ने यहां दोबारा पौधरोपण का प्रयास किया, तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. जिला परिषद सदस्य घनश्याम ग्रोवर व पंचायत प्रतिनिधि हरेकृष्ण महतो ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन किया. कहा कि यह डीवीसी विस्थापित गांव है. इस मैदान में शादी-ब्याह से लेकर अन्‍य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वन विभाग ने जबरन प्लांटेशन किया, तो इसका विरोध किया जाएगा.

मैदान को पार्क बनाना है : रेंजर

धनबाद जिला वन विभाग के रेंजर राकेश कुमार ने  कह कि उक्त मैदान को पार्क बनाने की योजना है. इसी के तहत वहां पौधरोपण किया जा रहा था. लेकिन ग्रामीणों रोक दिया है. मौके पर कालीपद कर्मकार, भोलानाथ गोप, बलदेव मलाकार, श्रीमंत मलाकार, तपन प्रमाणिक, फूलचंद कर्मकार, महावीर गोप, निमाई कर्मकार, घलटू मल्लिक, राजेश प्रमाणिक आदि मौजूद थे. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276713&action=edit">

यह भी पढ़ें : धनबाद : बीएड परीक्षा 31 मार्च से, कॉलेज से ही मिलेगा एडमिट कार्ड [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp