Dhanbad : झरिया के एएसपी सुदामडीह कोलियरी क्षेत्र में संचालित फायर पेंच के खिलाफ सोमवार को हाटतल्ला बस्ती के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पेंच के हॉल रोड को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. उनके हाथों में तख्तियां थीं. इन तख्तियों पर देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील गई हुई थी.
ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर नियम को ताक पर रखकर फायर पेंच का संचालन करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि प्रबंधन मनमाने ढंग से और असमय भारी ब्लास्टिंग कर रहा है, जबकि पेंच से महज कुछ ही दूरी पर हाटतल्ला बस्ती स्थित है. बस्ती में सैकड़ों लोगों के मकान, दुकानें, स्कूल और मंदिर मौजूद हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ओबी खनन, ब्लास्टिंग और ओबी डंपिंग के दौरान भारी मात्रा में धूल-कण निकलते हैं जो हवा में फैलकर लोगों के शरीर में पहुंच रहे हैं. इसके कारण क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पेंच चारों ओर से खुला होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह से विषाक्त हो चुका है और ऐसे हालात में यहां रहना मुश्किल हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment