Dhanbad : धनबाद जिले के केंदुआडीह व पुटकी क्षेत्र में कोयला उत्खनन से हो रहे प्रदूषण के विरोध में शुक्रवार को पर्यावरण बचावो संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने कच्छी बलिहारी से पुटकी नेहरू पार्क तक विरोध जुलूस निकाला. जुलूस नेहरू पार्क पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने में शामिल डुमरी विधायक जयराम महतो व धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल नियमों को दरकिनार कर कोयला उत्खनन कर रहा है. जिससे क्षेत्र में वायु, ध्वनि और भूमि प्रदूषण गंभीर रूप ले चुका है.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल से दूरभाष पर बातचीत हुई है. सीएमडी ने स्थानीय जीएम को तत्काल जल छिड़काव कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोयला उत्खनन से निकलने वाले ओबी (ओवरबर्डन) को डंप करने से प्रदूषण ज्यादा फैल रहा है. ओबी उठाने से पहले उस पर पानी का छिड़काव अनिवार्य करने की मांग की.
राज सिन्हा ने बताया कि बीसीसीएल को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि इस अवधि में पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो ओबी डंप का कार्य पूरी तरह रोक दिया जाएगा. डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि कोयला उत्खनन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिन लोगों ने देश और उद्योग के लिए अपनी जमीन और खेत खलिहान दिए आज वही लोग अपने हक और सुरक्षित जीवन के लिए आंदोलन करने को मजबूर हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment