Dhanbad: सिंदरी स्थित एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) की ज़मीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन और एफसीआई के अधिकारियों को बुधवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
गौशाला ओपी क्षेत्र में न्यायालय के आदेश के तहत जब प्रशासन जेसीबी मशीनों के साथ सैकड़ों घरों और दुकानों को हटाने पहुंचा तो ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस भूमि पर पिछले सौ वर्षों से रह रहे हैं. बिना किसी वैकल्पिक पुनर्वास व्यवस्था के उन्हें जबरन हटाया जा रहा है जो सरासर अन्याय है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक पुनर्वास की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती वे यह भूमि खाली नहीं करेंगे.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और ग्रामीणों के विरोध के बीच मौके पर उपस्थित न्यायालय द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट ने हस्तक्षेप किया. उन्होंने कहा कि वे स्थल की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेंगे. साथ ही न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए उन्होंने तीन महीने की मोहलत देने की घोषणा की. ताकि इस अवधि में उचित समाधान की दिशा में कदम उठाए जा सके.
प्रशासन की ओर से बताया गया कि न्यायालय का आदेश स्पष्ट है लेकिन आम जनता के हितों और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कार्रवाई को स्थगित किया गया है. यह मामला अब पुनः न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- खड़गे व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली