Govindpur (Dhanbad) : धनबाद के गोविंदपुर लाल बंगला स्थित झारखंड कॉलोनी के बड़ी संख्या में ग्रामीण उजड़ने से बचाने की गुहार लेकर बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंचे. भीड़ देख सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कार्यालय से बाहर निकलकर ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीण का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रमेश राही, राजकिशोर गोप व शंकर तुरी ने कहा कि झारखंड कॉलोनी कंगालो मौजा की गैर आबाद 14.95 डिसमिल जमीन पर बसी हुई है. यहां दलित, आदिवासी तथा पिछड़ी जाति के करीब 150 परिवार निवास करते हैं. कुल आबादी 600 है. भाजपा नेताओं ने बताया कि धनबाद का एक जमीन माफिया ग्रामीणों को चेतावनी दे रहा है कि 20 अप्रैल को बस्ती खाली करा दी जाएगी. इसे भयभीत ग्रामीणों ने धनबाद डीसी, एसडीओ व आज सीओ को ज्ञापन देने पहुंचे हैं. उन्होंने सीओ से बस्ती को उजाड़ने से बचाने के लिए कानूनी पहल करने की अपील की. सीओ को सौंपे आवेदन में बस्तीवासियों ने कहा है कि उक्त जमीन पर पांच पानी टंकी, तीन सोलर जल मीनार, दो आंगनबाड़ी केंद्र, 16 इंदिरा आवास, 22 प्रधानमंत्री आवास, 145 शौचालय, एक तालाब, एक कुआं, कई चापाकल, पीसीसी सड़क, चबूतरा आदि सरकारी राशि से बने हैं. इसके बावजूद बस्ती को खाली कराकर जमीन माफिया प्लाटिंग कर जमीन बेचने की फिराक में है. सीओ ने आश्वासन दिया कि गांव को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. यह भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-woman-and-two-girls-injured-due-to-lightning/">लातेहार
: वज्रपात से महिला व दो बच्चियां घायल
धनबाद : गोविंदपुर सीओ ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, बस्ती को उजड़ने से बचाने की लगाई गुहार

Leave a Comment