Search

धनबाद : ग्रामीणों ने कहा-अवैध उत्खनन मधुबन में नहीं, केशरगढ़ में हो रहा

Baghmara : बाघमारा (Baghmara) के मधुबन पंचायत के जनप्रतिनिधि डेगलाल महतो ने बीसीसीएल एरिया 01 प्रबंधन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. बीसीसीएल एरिया 01 के एकत्रित मुराईडीह फुलरीटांड़ कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ने विगत दिनों पत्र भेजकर मधुबन पंचायत क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और कोल डिपो संचालित करने पर रोक लगाने की बात कही थी. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा है कि मधुबन पंचायत में अवैध कारोबार नहीं हो रहे हैं. बीसीसीएल प्रबंधन की नाक के नीचे केशरगढ़ पंचायत में कई अवैध कोल माइंस चल रहे हैं. उससे आस पास के गांवों में अनहोनी की आशंका बनी हुई है. इन खदानों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह सब बीसीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. प्रेसवार्ता में जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने की विनती करते हुए यह आग्रह किया गया है कि इन अवैध खदानों पर रोक लगाएं. पूर्व में बीसीसीएल द्वारा संचालित खदानों की अविलंब भराई की जाए.  प्रेस वार्ता में पंचायत के के जनप्रतिनिधि सहित कई प्रबुद्ध जन भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-thieves-ran-away-with-solar-plate-installed-in-water-tower-water-supply-stalled/">धनबाद:

जलमीनार में लगा सोलर प्लेट ले भागे चोर, पानी की सप्लाई ठप [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp