Dhanbad : धनबाद में ग्रामीणों ने कोयला तस्करी में लगे वाहनों में आग लगा दी. यह घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सिजुआ मार्ग पर तेतुलियाटांड कुष्ठ जेनरल अस्पताल के पास अवैध कोयला लदे दो बोलेरो की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों वाहन चालकों का निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और वाहनों की गति को कम करने की मांग को लेकर राजगंज-तेतुलमारी मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने गुस्से में दोनों बोलेरो में भी आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद तेतुलमारी, राजगंज, कतरास, रामकनाली और ईस्ट बसुरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुके थे. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र में कई अवैध कोयला डिपो संचालित हैं, जहां से अवैध कोयले की ढुलाई होती है. इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि क्षेत्र में छोटे वाहनों से कोयला तस्करी का भी आरोप लगाया.