लगातार लाइव खबर का असर
लगातार लाइव में प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी. इसके पहले ग्रामीणों ने एनएचएआई मुर्दाबाद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दूसरी ओर अशोका बिल्डकॉन का कोई भी कर्मी काम पर वापस नहीं लौटा था. ग्रामीणों का हंगामा देख कंपनी के एजीएम गणेश कुमार सिंह, अभियंता टीम लीडर राजीव घोषाल, शैलेंद्र कुमार, कुणाल कुमार सहित करीब आधा दर्जन अधिकारी राजगंज थाना पहुंचे. जिला से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तोपचांची बीसीओ भी पहुंचे. थाने में वार्ता के लिए ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजसेवी सुशील चौरसिया कर रहे थे. तीन सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, प्रमोद चौरसिया, संतोष महतो व ग्रामीण बबली मुंशी, सुधीर विश्वकर्मा, सुनील मिस्त्री, रिंकू शर्मा, छोटू शर्मा, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.पहले वार्ता विफल, फिर बनी सहमति
थाने में ग्रामीणों से घंटों वार्ता हुई, जो विफल रही. ग्रामीणों ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी, तो सभी अधिकारी निर्माणा स्थल पर पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की. अधिकारियों ने बंद पड़ी बेकार पुलिया को उपयोग के लायक बना कर अंडर पास के रूप में विकसित कर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह रास्ता 6 फीट चौड़ा और करीब 10 फीट ऊंचा होगा, जिसपर आसानी से लोग पैदल व मोटरसाइकिल से भी आ जा सकेंगे.ओवर ब्रिज की बगल का रास्ता होगा चौड़ा
दूसरी ओर ओवरब्रिज की बगल के सर्विस रोड़ को भी 5 मीटर की जगह साढ़े सात मीटर चौड़ा करने की बात कही गई. नाली का निर्माण होगा और उसके बाद जहां तक सड़क की सरकारी जमीन बचेगी, वहां तक रैम्प और पक्की सड़क बनाने की बात कही. सड़क के दूसरी ओर भी पूर्व अभियंता वीरेंद्र मुंशी के मकान की ओर से रैम्प बनाने की बात कही गई. इसके बाद ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए निर्माण कार्य शुरू करने को कहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-showed-negligence-in-your-door-program/">धनबाद: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिखा लापरवाही का नजारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment