Search

धनबाद : मामूली विवाद में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, 6 लोग घायल

निरसा की घटना, जमकर चले ईंट-पत्थर

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र के खुशरी मोड़ पर गुरुवार को मामूली विवाद में दो सम्प्रदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें स्कूली बच्चे सहित आधाा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस की सूझबूझ व प्रबुद्ध लोंगों के प्रयास से मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, खुशरी मोड़ पर दो बाइक मामूली रूप से आपस में टकरा गईं. दोनों बाइक पर अलग-अलग समुदाय के लोग सवार थे. मामला आपस में सलट गया था. इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और मामले को बेवजह तूल देने लगे. फिर क्या था, दोनों ओर से दर्जनों लोग लाठी-डंडा से लैस होकर पहुंचे और मारपीट शुरू हो गई.  जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के मिलकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. घायलों का इलाज निरसा सीएचसी में चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है. उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि फुटेज की जांच की जा रही है. अशांति फैलाने को कोशिश करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-2-children-ate-russells-viper-thinking-it-was-fish-treated-at-kasmar-chc/">बोकारो

: मछली समझ 2 बच्चों ने खाया रसेल वाइपर, कसमार सीएचसी में इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp