Search

धनबाद : बाघमारा के कैलूडीह, छाताबाद व आकाशकिनारी में में हिंसक झड़प,धारा 144 लागू

एसडीओ ने जारी किया आदेश

Dhanbad : धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में 30 जून की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई. तनाव को देखते हुए धनबाद के एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के आदेश पर उक्त क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत क्षेत्र में 5 या उससे अधिक लोगों का जमावड़र, धरना-प्रदर्शन, रैली, सभा, लाउडस्पीकर का उपयोग, हथियार लेकर चलने आदि पर पूरी तरह रोक रहेगी. विद्यार्थियों के स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में आने-जाने व अन्य जरूरी कार्यों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-terror-of-robbers-in-chandmari-colliery-workers-demonstrated-in-protest/">धनबाद

: चांदमारी कोलियरी में लुटेरों का आतंक, विरोध में कर्मियों ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp