Search

धनबाद : विप्र सेना का हेल्थ कार्ड जारी, गरीबों को इलाज में मिलेगी मदद

Dhanbad : सामाजिक संस्‍था विप्र सेना झारखंड ने 3 मई को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302455&action=edit">(Dhanbad)

के यूनियन क्लब में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई. समाज के बुद्धि‍जीवि‍यों ने लोगों भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने की अपील की. मौके पर समाज के गरीब परि‍वारों को इलाज में मदद के लिए हेल्थ कार्ड अमृतधारा का लोकार्पण किया गया. इस कार्ड से जरूरतमंद लोगों को इलाज में रियायत मिलेगी. विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने कहा कि लोगों की मदद के लिए संस्‍था का यह छोटा सा प्रयास है. प्रदेश संयोजक सुधा मिश्रा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हम  समाज को संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं. राजीव शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना गया है. उनसे सीख लेकर इसे जीवन में उतारना चाहिए. पूर्व सांसद रवींद्र पांडे ने हेल्‍थ कार्ड जैसी पहल की सराहना करते हुए  आयोजकों को धन्यवाद दिया. मौके पर भाजपा नेता नितिन भट्ट, हरि प्रकाश लाटा, संरक्षक राजीव शर्मा, जी चटर्जी, प्रमोद पाठक आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302811&action=edit">

ताली कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp