Search

धनबाद : मॉर्निंग वॉकर्स के बीच चलाया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान

Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से गोल्फ ग्राउंड में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर्स के बीच मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. गोल्फ ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किया. साथ ही सेल्फी स्टैंड पर सभी ने सेल्फी भी ली. कार्यक्रम का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक करना था. उधर, कोयला नगर में भी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. सभी लोगों को मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया गया और एप की जानकारी दी गई. इसके साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर चाय दुकानों पर लोगों के साथ चाय पर चर्चा कर मतदान का महत्व बताया गया. लोगों को 25 मई के दिन घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गई. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-brahmin-community-is-facing-the-brunt-of-governments-neglect-and-reservation-upadhyay/">बोकारो

: सरकार की उपेक्षा व आरक्षण की मार झेल रहा ब्राह्मण समाज- उपाध्याय 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp