Search

धनबाद: बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू, दो घंटे में पड़े 33 फ़ीसदी वोट

Dhanbad : बार एसोसिएशन की 16 सदस्यीय नई कार्यकारिणी के गठन के लिए गुरुवार 8 जून को मतदान सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ. मतदान 4 .30 बजे तक चलेगा. मतदान में अधिवक्ता भारी उत्साह से भाग ले रहे हैं. कुल 2089 मतदाताओं में से शुरूआती दो घंटे में 702 मतदाता (33 फीसदी) मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. शुक्रवार 9 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम सामने आएगा. अध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम गोस्वामी और ए के सहाय के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि महासचिव के पद के लिए जितेंद्र कुमार और विदेश दां के बीच टक्कर दिखा. चुनाव मैदान में कुल 89 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.

   पांच मिनट देर से शुरू हुआ मतदान

मतदान साढे आठ बजे से शुरू होना था. परंतु प्रत्याशियों के पांच मिनट देर से पहुंचने के कारण मतदान की प्रक्रिया 8:35 बजे शुरू हो सकी. सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में पहले मतपेटी को सील कर उनका हस्ताक्षर कराया गया. इसके बाद पर्यवेक्षक की निगरानी में मतदान शुरू हुआ.

 सुबह से ही लंबी लाइन

मतदान शुरू होने से पहले ही चुनाव पर्यवेक्षक संजय विद्रोही व परमेश्वर मंडल की उपस्थिति में चुनाव पदाधिकारी एचसी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा, अरुण तिवारी ने प्रत्याशियों के सामने मत पेटी को सील किया.

  थोड़ी देर के लिए हुआ हंगामा

मतदान शुरू होते ही प्रत्याशी गजेंद्र यादव वाह वालंटियर कुमार मनीष के बीच कुछ बात को लेकर गर्मा-गर्मी हुई. हालांकि मौके पर मौजूद चुनाव पदाधिकारी देवी शरण सिन्हा व अरुण तिवारी ने मामले को शांत किया और फिर मतदान शुरू हुआ. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp