Search

धनबाद : तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल व एग्‍यारकुंड प्रखंड में वोटिंग कल

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315608&action=edit">(Dhanbad)

जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल व एग्‍यारकुंड प्रखंड में वोट पड़ेंगे. जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. कुल 63 पंचायतों के 740 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां 23 मई को मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दी गईं हैं. कलियासोल व एग्‍यारकुंड प्रखंड के बूथों के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा, जबकि बलियापुर प्रखंड के बूथों के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर से चुनाव सामग्री डिस्पैच की गई. तीनों प्रखंडों में मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए  हैं. तीसरे और चौथे चरण की मतगणना एक साथ 31 मई को होगी. धनबाद के डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीपीओ महेश भगत, टुंडी के सीओ सह कलियासोल व एग्‍यारकुंड के एआरओ एजाज हुसैन अंसारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर वाहनों से रवाना हुईं. डिस्पैच सेंटरों पर कार्मिक, वाहन, सामग्री कोषांग के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, हेल्पडेस्क, सुरक्षित मतदान कर्मी के लिए प्रखंड वार शेड बनाए गए हैं.

11 चलंत मतदान केंद्र भी बनाए गए

बलियापुर, कलियासोल व एग्‍यारकुंड प्रखंड में 456 भवन में कुल 740 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इनमें बलियापुर प्रखंड में 283, कलियासोल में 226 व एग्‍यारकुंड प्रखंड में 231 बूथ बनाए गए हैं.  वहीं, 11 चलंत मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.

2 लाख 71 हजार 276 मतदाता डालेंगे वोट

बलियापुर प्रखंड में 52922 पुरुष व 48603 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, कलियासोल प्रखंड में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर, जबकि एग्‍यारकुंड प्रखंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यानी तीनों प्रखंडों केा मिलाकर कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता कल की वोटिंग में भाग लेंगे.

79 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 174 पदाधिकारी तैनात

तृतीय चरण के मतदान के लिए 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 174 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बलियापुर प्रखंड में 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं कलियासोल में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा एग्‍यारकुंड प्रखंड में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी व 2 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp