वाहन मालिकों ने स्टैंड संचालक से मांगा हर्जाना
Gomoh: गोमो रेलवे का वाहन स्टैंड की दीवार मंगलवार शाम 7 30 बजे तेज बारिश में गिर गई. दीवार की बगल में खड़ी कई ,मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त बाइक के मालिक वाहन स्टैंड संचालक से हर्जाना मांग रहे हैं, जबकि संचालक रेलवे ठेकेदार को दोषी ठहरा रहे हैं. पेटी संचालक सीता राम ने बताया कि तीन माह पूर्व दीवार और वाहन स्टैंड का निर्माण कार्य किया गया था. रेलवे ठेकेदार के घटिया निर्माण कार्य कारण दीवार गिरी है, जिसमें स्टैंड में खडी कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment