पुलिस को देख भागे दोनों गुटों के लोग
दोनों ओर लाठियां भांजी गई. मारपीट की सूचना पाकर निरसा व गलफरबाड़ी पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों गुटों के लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने मारपीट करने वालों को खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार मोची कटिंग के पास खोले गये एक अवैध मुहाना से कोयला उत्खनन करने में दो गुट आमने सामने हैं.अवैध मुहाने पर कब्जा को लेकर विवाद
एक गुट के लोगों का कहना है कि उन्होंने मुहाना खोला है. इसमें किसी और को कोयला उत्खनन करने नहीं देंगे. इसी लिए मुहाने पर आग लगा दी. दूसरे गुट के लोगों ने ऐसा करने से मना किया. परंतु पहले गुट के लोग नहीं माने. फिर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई. दूसरे गुट के लोगों का कहना है कि हमलोग भी उसी मुहाने से कोयला उत्खनन करेंगे. हालांकि किसी गुट ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. लेकिन दोनों गुटों के बीच तनाव बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पुलिस मुहाने की भराई करा दे. अन्यथा मारपीट होती रहेगी.हर ओर अवैध मुहाने से उत्खनन
ज्ञात हो कि जिस तरह मुगमा क्षेत्र के चारों ओर अवैध कोयला मुहाना खोला जा रहा है, उससे भविष्य में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कोयला कारोबारियों द्वारा अन्य जगहों से दर्जनों लोगों को बुलाकर अवैध तरीके से कोयला का उत्खनन कराया जा रहा है. समय रहते स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं हुआ तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/city-manager-of-dhanbad-municipal-corporation-was-accused-of-rape-by-cousin-sister/">धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर पर मौसेरी बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment