Dhanbad : धनबाद शहर के धनसार स्थित बीसीसीएल के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में शनिवार को अफरा-तफरी मच गई. कांटाघर में वर्चस्व को लेकर करीब 40 की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने बीसीसीएल कर्मियों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हिंसक घटना में बीसीसीएल के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों में ड्रिल हेल्पर देवेंद्र रावत व कांटा बाबू दीपक कुमार शामिल हैं. दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की शाम हमलावर लाठी-डंडों से लैस होकर कांटाघर पहुंचे और हाजिरी घर के समीप मौजूद कर्मियों पर हमला बोल दिया. हमले में देवेंद्र रावत के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. चिकित्सकों के अनुसार उनके सिर में 7 से 8 टांके लगाए गए हैं. वहीं, कांटाबाबू दीपक कुमार को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में दहशत
घटना के बाद विश्वकर्मा प्रोजेक्ट क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. अचानक हुए हमले से कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. कुछ ही मिनटों में हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बीसीसीएल प्रबंधन की तत्परता से दोनों घायलों को तत्काल सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
फोरमैन इंचार्ज ने बताई घटना की पूरी जानकारी
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के फोरमैन इंचार्ज कुंवर सिंह ने बताया कि शाम के समय अचानक करीब 40 लोग कांटा घर के पास पहुंचे और देवेंद्र रावत व दीपक कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमला इतना अचानक था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. सूचना मिलते ही धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं कांटा घर क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment