Search

धनबाद : ईसीएल मुगमा क्षेत्र में वाहनों की अवधि नहीं बढ़ाने पर आंदोलन की चेतावनी

बीसीकेयू ने जीएम को लिखा खत, ईसीएल मुख्यालय की तर्ज़ पर एरिया स्तर पर भी अवधि बढ़ाने की मांग
Nirsa : बीसीकेयू ने गुरुवार 14 सितंबर को ईसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर भाड़े में चलने वाले वाहन की अवधि बढ़ाने की मांग की है. सकारात्मक पहल नहीं करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी. बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि मुगमा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा विभिन्न कोलियारियों और क्षेत्र कार्यालय में भाड़े पर वाहन लगाया गया है. जिससे क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक अपनी रोजी-रोटी और जीविकापार्जन चला रहे हैं. प्रबंधन द्वारा पुनः टेंडर आमंत्रित करने की सूचना आयी है. जिससे वाहन मालिकों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ईसीएल मुख्यालय सकतोड़िया में चलने वाले वाहनों की अवधि बढ़ाई गई है. लेकिन क्षेत्र प्रबंधन अवधि बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है. जिसे लेकर एक हस्ताक्षर युक्त पत्र महाप्रबंधक को लिखकर मुख्यालय की तरह क्षेत्रीय स्तर पर भी अवधि बढ़ाने की मांग की गई है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-akshat-raj-got-third-place-in-the-country-in-the-national-mega-final-of-handwriting-competition/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : हैंडराइटिंग कम्पटीशन के नेशनल मेगा फाइनल में अक्षत राज को देश मे तीसरा स्थान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp