Dhanbad : झरिया मेन रोड में शुक्रवार 18 मार्च को भाजमो के पूर्व नेता रमेश पाण्डेय के दो भाइयों व कोययरी बांध के युवकों में झड़प हो गई थी. मारपीट में स्कार्पियो चालक समेत दोनों भाई घायल हो गए थे. आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज रमेश पाण्डेय ने 20 मार्च को चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो झरिया थाने का घेराव किया जाएगा. अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 18 मार्च को उनके भाई दिनेश पाण्डेय व बिट्टू पाण्डेय होली की खरीदारी करने बाजार गए थे. तभी देशबंधु सिनेमा के समीप कोयरी बांध सतमोड़वा से 15 से 20 की संख्या में युवक लाठी-डंडा व रॉड से लैस होकर आए और हमला कर दिया. घायल दोनों भाइयों व चालक को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों भइयों को छोड़ दिया, जबकि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने की तैयारी है. हमलावरों ने गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. उन्होंने कहा कि घटना की लिखित शिकायत झरिया थाने में दी गई. इसमें फंटूश, शनि सिंह, सुमित झा, पवन गोप व अन्य को आरोपी बनाया गया. लेकिन पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. हमला किसके इशारे पर हुआ यह जांच का विषय है. पुलिस मौन साधे हुए है. इससे बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. घटना की लिखित जनकारी वरीय पुलिस अधिकारी को भी दी जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270880&action=edit">यह
भी पढ़ें: सिंदरी : 18 मार्च के गोलीकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली [wpse_comments_template]
धनबाद : झरिया में मारपीट में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना घेराव की चेतावनी

Leave a Comment