Nirsa : धनबाद जिले के निरसा व गोविंदपुर में आए दिन लगने वाले जाम से यात्री व आम जनता परेशान है. लोगों से जाम से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन की सक्रियता अब सामने आने लगी है. एनएचएआई ने गुरुवार को निरसा में माइकिंग कर फुटपाथ दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को एनएच-2 की सर्विस लेन व एनएचएआई की जमीन से अतिक्रमण व अवैध दुकानों को 15 दिसंबर तक खुद हटाने का निर्देश दिया है. तय तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. एनएचएआई की चेतावनी के बाद फुटपाथ दुकानदारों व अन्य अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है.
निरसा के अंचलाधिकारी रमेश रविदास ने कहा कि यदि 15 दिसंबर तक एनएचएआई की सर्विस लेन से फुटपाथ दुकानों व अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, तो रोड का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनली कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमणकारियों पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा.
यह भी पढ़ें : लैंड स्कैम: पूर्व DC छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज
Leave a Reply