Search

धनबाद : चोरी कर भाग रहा था, लोगों ने पकड़ा तो किया स्प्रे, होने लगी उल्टी-खांसी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-women-had-fun-in-the-sawan-mahotsav-of-vidyapati-parishad-in-sindri/">(Dhanbad)

शहर में कार से सामान चुराने वाला गिरोह सक्रिय है. गया पुल के पास 8 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे  दो चोरों ने भीड़ के बीच खड़ी कार से बैग की चोरी कर ली. पास के चाय दुकानदार मतलूब अंसारी ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन युवक भागने लगे. लोगों ने पीछा कर करीब 500 मीटर दूरी पर रेलवे लाइन से एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. तभी पकड़े गए चोर ने अपनी जेब से एक शीशी निकाली और स्प्रे कर दिया, इससे उसे पकड़कर रहे युवक को उल्टी और खांसी होने लगी. इस पर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और बैंक मोड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. चाय दुकानदार मतलूब अंसारी ने बताया कि कार संख्या JH 09 AT 9971 के चालक उसकी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर मरम्मत करवा रहा था. तभी दोनों युवकों ने दूसरी ओर से गाड़ी का गेट खोलकर अंदर रखा बैग चुरा लिया और सैकड़ों लागों की भीड़ के बीच से तेज कदमों से  से चलते हुए भागने लगे. यह देख उसने शोर मचाया तब एक चोर को भीड़ ने पकड़ लिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-hindu-rashtra-janajagruti-samiti-demonstrated-against-school-islamization/">

धनबाद: हिंदू राष्ट्र जनजागृति समिति ने पाठशाला इस्लामीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp