Search

धनबाद : गोमो के चमड़ा गोदाम मोहल्ले में जलसंकट, सभी चापाकल फेल

Gomoh : गर्मी बढ़ने के साथ ही धनबाद जिले के  गोमो इलाके में जलसंकट शुरू हो गया है.जीतपुर पंचायत के चमड़ा गोदाम मोहल्ले में पानी की समस्‍या विकराल रूप ले चुकी है.भूगर्भ जलस्‍तर काफी नीचे चले जाने के कारण ज्‍यादातर चापाकल सूख चुके हैं.ग्रामीणों के अनुसार, वाटर लेवल नीचे जाने की मुख्‍य वजह चमड़ा गोदाम स्थित एक्वा वाटर प्लांट है.वाटर प्‍लांट की डीप बोरिंग के कारण आसपास के इलाके का जलस्‍तर नीचे चला गया है. ग्रामीणों ने सोमवार, 11 अप्रैल को वाटर प्‍लांट बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाज की. साथ ही धनबाद के डीसी व एसडीओ को संयुक्‍त हस्‍ताक्षर युक्‍त आवेदन देकर वाटर प्‍लांट बंद करने की मांग की. कहा कि वाटर प्लांट की डीप बोरिंग से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी निकालकर बाजार में बेचा जा रहा है.

180 फीट तक बोरिंग कराने पर भी नहीं आ रहा पानी

चमड़ा गोदाम मोहल्ले में रहने वाले सेवानि‍वृत्‍त रेलकर्मी मो. सरीफ व मो. असलम ने बताया 180 फीट बोरिंग कराई,लेकिन पानी नहीं निकला. इससे दूसरे ग्रामीण बोरिंग कराने से डर रहे हैं. वहीं आफाक अनवर,खान मोहम्मद,व सब्बीर ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और पानी की घोर किल्लत शुरू हो गई है. उन्‍होंने चेतावनी कि यदि प्रशासन ने वाटर प्लांट जल्‍द बंद नहीं कराया, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को बाध्‍य होंगे. डीसी व एसडीओ को आवेदन देने वालों में सलमा खातुन,मुस्तकीना खातुन,मोजहिर सुल्‍तान समेत अन्‍य ग्रामीण शामिल हैं.

मोहल्‍ले में नहीं पहुंचा है जलापूर्ति का पाइप

गोमो में जल संकट की समस्‍या से निपटने के लिए पेयजल विभाग ने गोमो जलापूर्ति योजना शुरू की है. लेकिन चमड़ा गोदाम मोहल्ले में योजना का पाइप नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया आपस में चंदाकर करीब दो हजार फीट पाइप की व्‍यवस्‍था की गई थी. लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी.

प्‍लांट संचालक बोला- डीप बोरिंग नहीं कराई

इस संबंध में पूछे जाने पर चमड़ा गोदाम स्थित एक्वा वाटर प्लांट के संचालक ने कहा कि वाटर प्लांट में डीप बोरिंग नहीं कराई गई है. साधारण बोरिंग से ही पानी निकाला जाता है. ग्रामीण वेवजह आरोप लगा रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287059&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : बबलू सिंह हत्या मामले में मनोज गिरफ्तार, जोरापोखर पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp