180 फीट तक बोरिंग कराने पर भी नहीं आ रहा पानी
चमड़ा गोदाम मोहल्ले में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलकर्मी मो. सरीफ व मो. असलम ने बताया 180 फीट बोरिंग कराई,लेकिन पानी नहीं निकला. इससे दूसरे ग्रामीण बोरिंग कराने से डर रहे हैं. वहीं आफाक अनवर,खान मोहम्मद,व सब्बीर ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और पानी की घोर किल्लत शुरू हो गई है. उन्होंने चेतावनी कि यदि प्रशासन ने वाटर प्लांट जल्द बंद नहीं कराया, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. डीसी व एसडीओ को आवेदन देने वालों में सलमा खातुन,मुस्तकीना खातुन,मोजहिर सुल्तान समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं.मोहल्ले में नहीं पहुंचा है जलापूर्ति का पाइप
गोमो में जल संकट की समस्या से निपटने के लिए पेयजल विभाग ने गोमो जलापूर्ति योजना शुरू की है. लेकिन चमड़ा गोदाम मोहल्ले में योजना का पाइप नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया आपस में चंदाकर करीब दो हजार फीट पाइप की व्यवस्था की गई थी. लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी.प्लांट संचालक बोला- डीप बोरिंग नहीं कराई
इस संबंध में पूछे जाने पर चमड़ा गोदाम स्थित एक्वा वाटर प्लांट के संचालक ने कहा कि वाटर प्लांट में डीप बोरिंग नहीं कराई गई है. साधारण बोरिंग से ही पानी निकाला जाता है. ग्रामीण वेवजह आरोप लगा रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287059&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : बबलू सिंह हत्या मामले में मनोज गिरफ्तार, जोरापोखर पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment