Search

धनबाद : तिसरा जोरिया का पानी बना संकट, गोल्डेन पहाड़ी में हुआ जलजमाव, लोगों में दहशत

Dhanbad :पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तिसरा जोरिया का पानी तेजी से फैल रहा है. इसका प्रभाव गोल्डेन पहाड़ी के नीचे बसे दर्जन भर घरों और पहाड़ी से जुड़ने वाली मुख्य सड़क पर साफ देखा जा रहा है. जलजमाव के कारण लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

 

गुरुवार को पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगल की एक पुरानी बंद खदान में गोफ (धंसान) बन गया, जिसमें अब सारा जोरिया का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. इससे आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए खतरा और अधिक बढ़ गया है.

 

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि एंटी एसटी जीनागोरा प्रबंधन ने सुरुंगा जोरिया पर ओबी (ओवरबर्डन) डंपिंग कर पानी के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर दिया है जिससे पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है और गोल्डेन पहाड़ी की सड़क जलमग्न हो गई है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की हैं.

 

वहीं इस संबंध में एंटी एसटी जीनागोरा के परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप ने कहा कि उन्हें इस समस्या की सूचना मिली है और जल्द ही मशीनें भेजकर स्थल की भराई कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इसी स्थान पर मिट्टी और बालू से भराई कराई गई थी लेकिन बारिश के कारण फिर से समस्या उत्पन्न हो गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp