सड़क के किनारे दर्जनों शिक्षा संस्थान
बड़ी बात यह है कि इस सड़क के अगल-बगल दर्जनों शिक्षा संस्थान हैं, जहां हर रोज हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने जाते हैं. उनके अभिभावकों को हमेशा डर सताता रहता है कि सड़क पार करने पर कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. क्योंकि संजय चौक मैथन में सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क, यह पता ही नहीं चलता. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण 24 घंटे छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है. इस कारण लोगों को हमेशा भय बना रहता है।10 साल में भी नही बन सका अंडर पास ब्रिज
मैथन संजय चौक एवं मुग्मा बाईपास के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के संवेदक की लापरवाही के कारण पिछले 10 वर्षों से अंडर पास ब्रिज जस का तस खड़ा है. गौरतलब है कि अंडर पास ब्रिज का निर्माण कार्य 2012 में शुरू हुआ. परंतु संवेदक और इंजीनियरों की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं.ब्रिज में 20 फीट के गड्ढे
अंडर पास ब्रिज में लगभग 20 फीट के गड्ढे हैं, जिसमें मैथन पीएचडी की पाइप लीकेज होने के कारण 24 घंटे पानी का बहाव होता रहता है. वर्षा का भी पानी का भी जमाव इसी अंडर ब्रिज में हो रहा है.गड्ढे बने कूड़ादान
मैथन संजय चौक के आसपास के दुकानदार भी इसी गड्ढे में कूड़ा फेंक रहे हैं. जल जमाव होने के कारण स्थानीय लोग इस गड्ढे में मछली मारने का भी काम कर रहे हैं.संजय चौक के समीप ही है बीएसके कॉलेज
[caption id="attachment_426530" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="165" /> बीच सड़क पर गड्ढे में जमा पानी[/caption] संजय चौक मैथन के मात्र 50 मीटर की दूरी पर बीएससी कॉलेज है, जहां झारखंड और बंगाल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. उन छात्र-छात्राओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति काफी जर्जर है और हमेशा भय बना रहता है. छात्राओं ने कहा कि इस सड़क का निर्माण यथाशीघ्र करना चाहिए.
500 मीटर की दूरी पर टोल प्लाजा
500 मीटर की दूरी पर टोल प्लाजा है, जिसमें हर छोटे-बड़े वाहनों को टोल दे कर आना जाना पड़ता है. आम जनता भी इन्हीं सड़कों को लेकर टोल दे रही है, जिनका रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा है. जहां खतरे मंडराते रहते हैं.संबंधित अधिकारियों को दिया है निर्देश : बीडीओ
एगयरकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संजय चौक मैथन एवं कुमारधुबी ओवर ब्रिज के समीप सड़कों की स्थिति का मुद्दा हर बैठक में उठाया जाता है. पर्व को देखते हुए जीटी रोड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों की मरम्मत एवं लाइट की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिया गया है. शांति समिति की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्र के चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस देने की बात कही है. दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व तक सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-to-save-the-culture-of-jharkhand-the-painter-of-the-soil-mahavir-mahato/">धनबाद: माटी के चित्रकार महावीर महतो को झारखंड की संस्कृति बचाने की धुन [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment