Search

धनबाद :  अमृत हो गया है पानी, बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग

 Dhanbad :  लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से जल विभाग द्वारा लगभग आठ वर्ष पूर्व बरमसिया जलमीनार का निर्माण कराया गया. परंतु वह मीनार अब शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. जलमीनार से उम्मीद जगी थी कि आस-पास क्षेत्रों में आयरन मुक्त पेयजल नसीब होगा. आद आलम यह है कि यहां के लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. जल मीनार पर बरमसिया, भूदा और दुहाटांड़ इलाके की बीस हज़ार की आबादी निर्भर है. .

   प्यासे लोगों के बीच फैल रहा आक्रोश

परंतु जलमीनार से क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है. लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने शिकायत विभाग से की. कहा कि जलापूर्ति करने पर दुहाटांड़,  बरमसिया सहित अधिक दूरी वाले इलाके में पानी बहुत कम मात्रा में पहुंच रहा है. पांच मिनट में एक बाल्टी भर रही है. यह समस्या लगातार 20 दिनों से है.  स्थानीय सुरेश पंडित ने बताया कि होली से लगभग सप्ताह भर पहले से लोगों को पानी ढंग से नहीं मिल रहा है. पानी गिरता है, जो लगभग 15 से 20 मिनट में ही बंद हो जाता है. एक बाल्टी भरने में लगभग 5 मिनट लग जाता है. अब प्रति घर तीन से चार बाल्टी पानी ही ले सकते हैं. इस भीषण गर्मी में चार बाल्टी पानी से पूरे घर के लोगों की प्यास बुझाना मुश्किल है

तकनीकी समस्या बता रहे पीएचइडी कर्मचारी

पीएचइडी सेंटर के कर्मचारी धनंजय सिन्हा ने कुछ तकनीकी समस्या बताते हुए इसे जल्द सुलझाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी समस्या है, जिससे घरों तक पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग 40 मिनट तक ही जलापूर्ति संभव है. नजदीक वाले घरों में तो पानी पूरा पहुंच जाता है, परंतु टंकी से दूर लोगों को भारी परेशानी हो रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-appreciated-toyota-glanza-car-4-bookings-done/">धनबाद

. टोयोटा गलांजा कार को लोगों ने सराहा, 4 की हुई बुकिंग [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-people-appreciated-toyota-glanza-car-4-bookings-done/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp