Search

धनबाद : बकाये मानदेय की मांग पर जल सहियाओं ने किया प्रदर्शन

Dhanbad : 34 माह से बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर जलसहिया कर्मचारी संघ ने 9 सितंबर को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. डीसी संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द भुगतान की मांगी संघ की धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-ug-seats-remain-vacant-in-colleges-now-you-can-apply-till-september-18/">(Dhanbad)

जिला अध्यक्ष लालमणि कुमारी ने  कहा कि वे लोग पिछले 12 वर्षों से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत हैं. स्वच्छ भारत मिशन, साफ-सफाई व यूनिसेफ की योजनाओं को पूरा करने का काम करती आ रही हैं. रघुवर सरकार के कार्यकाल में प्रतिमाह मानदेय के रूप में 1 हजार रुपया मिलता था. काम का 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि भी मिलती थी. लेकिन जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है, इन दोनों सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि काम नियमित लिया जा रहा है. हर दिन हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर हर दिन अपना कार्य कर रहे है. मानदेय मांगने पर हमें छटनी करने की धमकी दी जा रही है. 34 माह से राशि नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने बताया कि डीसी को सरकार के सचिव के नाम 5 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया है. जिसमें बकाये मानदेय का भुगतान करने, जलसहियाओं की छंटनी नहीं करने, प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी 13084 रुपया देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. डीसी ने सचिव से बात कर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वसन दिया है. प्रदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों की जल सहिया शामिल रहीं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-temporary-workers-of-health-department-will-not-get-salary-for-5-months-durga-puja-will-remain-dull/">धनबाद

: स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मियों को 5 माह से वेतन नहीं, फीकी रहेगी दुर्गापूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp