Search

धनबाद : रामकनाली में तीन माह जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों ने काटा बवाल

Baghmara : रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर कुम्हार पट्टी के ग्रामीणों ने बीसीसीएल एरिया 4 की रामकनाली कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर जमकर बवाल काटा. ग्रामीण कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों की मानें तो बस्ती में लगभग तीन माह से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन से इस समस्या पर वार्ता भी की गई, पर अबतक समाधान नही हो सका. खदान में बारिश का पानी घुस जाने के बाद जलापूर्ति ठप हो चुकी थी. कई दिनों की प्रक्रिया के बाद फिर से जलापूर्ति सुचारू कर ली गई, लेकिन कुम्हार पट्टी में नहीं हुई. अंततः आज ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और आंदोलन पर उतर गए. फिलहाल कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी जारी है. ग्रामीण अविलंब जलापूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर धरना पर यथावत बैठे हैं. प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि ग्रामीणों से वार्ता करने नहीं आया. ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और भी उग्र होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-auto-chock-full-of-passengers-no-vigilance-even-at-the-stand/">धनबाद

: यात्रियों से ठसाठस भरा ऑटो, स्टैंड पर भी सतर्कता नदारद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp