Topchanchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई काम किए हैं. गरीबों के बोझ को हल्का किया और उसे अपने कंधे पर लिया. गरीबों का बिजली बिल माफ किया और हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली दे रहे हैं. यानी अब घरों में 24 घंटे बिजली जलेगी, लेकिन बिजली का बिल नहीं आएगा. सीएम मंगलवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में तोपचांची के मदयडीह में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि हमने ऐसा कानून बनाया जिसमें राज्य की 50 साल की सभी महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. साथ ही 60 साल के सभी बुजुर्गों को भी पेंशन मिल रही है. सरकार ने क्षेत्र में डेढ़ लाख स्थानीय लोगों को नौकरी व रोजगार देने का काम किया.
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नौकरी-पेशा लोगों के लिए पेंशन बुढ़ापा का अंतिम सहारा होती है. केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी. लेकिन झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों को पहले की तरह पूर्ण पेंशन देने का काम किया है. गुजरात के बिल्किस बानो कांड की चर्चा करते हुए कहा कि बिल्किस बानो के साथ 25 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वही भाजपा यहां आकर बेटी की सुरक्षा की बात करती है.
असम के सीएम ने यहां सरकार गिराने की साजिश रची
हेमंत सोरेन ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री पिछले एक साल से सुपारी लेकर झारखंड में सरकार गिराने की साजिश करते रहे. लेकिन उन्हें पता नहीं है कि झामुमो को पार करने के लिए भाजपा को सात जन्म लेना पड़ेगा. उन्होंने जनता से टुंडी सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को जिताकर राज्य में झारखंडी सरकार बनाने की अपील की. कहा कि यहां मंडरा रहे गुजराती, असामियों को यहां से भगाने का काम करें, ताकि झारखंड के लोग अमन-चैन की जिंदगी जी सकें.
यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन का नड्डा पर पलटवार, कहा – आपलोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को बेघर करने का पुराना इतिहास है
Leave a Reply